मऊ: जनपद के नवलपुर रतोही ग्राम में तीन महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई. इसमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गई. घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा देते हुए महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, मृतक महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सभी महिलाएं खेत पर जानवरों को चराने गई थीं.
थाना हलधरपुर के अंतर्गत नवलपुर रतोही ग्राम सभा के अंतर्गत तीन महिलाएं अपने पालतू पशुओं को चराने खेत पर गई थीं. अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बिजली कड़कने लगी. तीनों महिलाएं खेत से अपने घरों की तरह जानवरों को लेकर भागने लगी. तभी तेज कड़कड़ाहट के साथ तीनों महिलाओं पर तेज वज्रपात हुआ. जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से झुलस गई. घायल महिला का इलाज मऊ के जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
यह भी पढ़ें:सरगुजा क्यों है आकाशीय बिजली का गढ़, गाज पीड़ितों का गोबर से इलाज कितना सही ?
मऊ में तीन महिलाओं पर गिरी आाकाशीय बिजली, दो की मौत
मऊ में जानवर चराने गई 3 महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे,दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
महिलाओं पर गिरी आाकाशीय बिजली
थानाध्यक्ष हलधरपुर शत्रुंजय सिंह ने बताया कि नवलपुर रतोही ग्राम सभा के अंतर्गत एक गांव की तीन महिलाएं खेत में अपने पशुओं को चरा रही थी. तीनों वज्रपात की शिकार हो गईं. इसमें से दो की मौके पर मौत हो गई और एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप