मऊ:कोरोना वायरस से बचाव और उसके संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है. इसके अलावा लोग मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानों पर एक- दूसरे से एक मीटर की दूरी पर खड़े हो रहें हैं. ग्राहक एक मीटर की दूरी को बना कर रखे इसके लिए दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने चुने से गोला बनाया गया है.
मऊ: लक्ष्मण रेखा बना कोरोना से जंग का हथियार - mau today news
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाहर निकल रहें लोग दुकान पर एक- दूसरे से एक मीटर की दूरी पर खड़े हो रहें हैं. इसके लिए दुकान के सामने चुने से गोला बनाया गया है. बड़ी दुकानों में स्टोर के अंदर सोशल डिस्टेंस बना रहे इसके लिए एक बार में केवल चार ग्राहक को ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
![मऊ: लक्ष्मण रेखा बना कोरोना से जंग का हथियार दुकान के सामने चुने से गोला बनाया गया है](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6552252-thumbnail-3x2-jkdsf.jpg)
दुकानों पर एक- दूसरे से एक मीटर की दूरी पर खड़े हो रहें हैं लोग
दुकानों पर एक- दूसरे से एक मीटर की दूरी पर खड़े हो रहें हैं लोग
वहीं बड़े दुकानों में प्रवेश से पहले ग्राहकों को हाथ धुलवाने के बाद हाथ को साफ करने के लिए सेनिटाइजर दिया जा रहा है. स्टोर के अंदर सोशल डिस्टेंस बना रहे इसके लिए एक बार में केवल चार ग्राहकों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.