उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

30 बाढ़ पीड़ितों को जमीन का आवंटन - Lalbabu Dubey SDM Madhuban Mau

मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र में सरयू नदी की कटान से कई परिवार बेघर हो गए थे. रविवार को 30 पीड़ित परिवारों को लोकया ग्राम पंचायत के मझौवा में आवंटित भूमि पर प्रशासन ने कब्जा दिलाया.

क्षेत्र में पुलिस बल तैनात.
क्षेत्र में पुलिस बल तैनात.

By

Published : Jan 11, 2021, 10:34 AM IST

मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के धर्मपुर बिशनपुर स्थित बिन टोलियां में सरयू नदी की कटान से बेघर हो चुके पीड़ितों को लोकया ग्राम पंचायत के मझौवा में आवंटित भूमि पर प्रशासन ने कब्जा दिलाया. रविवार को 30 परिवारों को लगभग 100 वर्ग मीटर भूमि को जिला प्रशासन द्वारा आवंटित की गई. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

बाढ़ पीड़ितों को मिली भूमि.

पिछले वर्ष आयी बाढ़ के दौरान 30 परिवारों का घर सरयू नदी धारा में विलीन हो गए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से इन परिवारों को अस्थाई रूप से स्कूलों में शरण दी गई थी. इसके बाद से ग्रामीण जिला प्रशासन से कटान रोकने के लिए ठोकर के निर्माण और पीड़ित परिवारों को फिर से बसाने के लिए भूमि आवंटित किया जाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन ने लोकया ग्राम पंचायत के मझौवां में खाली पड़ी सरकारी भूमि को कटान पीड़ितों के नाम से आवंटित कर दिया. लेकिन, कटान पीड़ित जब भी उस जमीन पर कब्जा लेने जाते थे, वहां के ग्रामीण इसका विरोध करते थे. इसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने एसडीएम व सीओ मधुबन के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मियों ने भूमि का चयन कर कटान पीड़ितों को कब्जा दिलाया.

0.852 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा दिलाया

एसडीएम लालबाबू दुबे ने बताया कि पिछले वर्ष कटान पीड़ितों को गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रखा गया था. सरकारी जमीन पर उन 30 परिवारों को भूमि आवंटित की गई है और कब्जा दिलाया जा रहा है. अब ये लोग यहां अपना घर बनवा कर रहेंगे. प्रशासन की बड़ी पहल से कटान पीड़ितों के चेहरे पर खुशी के साथ उन लोगों का सपनों का घर मिल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details