मऊः सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डोडापुर का एक लाख का इनामियां अपराधी लालू यादव को मुठभेड़ में मार गिराए गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आरटीआइ कार्यकर्ता बालगोविद का परिवार और उनके साथी छोटे लाल गांधी खुश हैं. मृतक बालगोविंद की पत्नी शीला सिंह ने कहा कि अब जाकर पति की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने कहा कि पति का हत्यारा मारा गया, मुझे इस दिन का इंतजार था. वहीं छोटे लाल गांधी ने कहा कि मेरे साथी बाल गोविंद सिंह के आत्मा को अब शांति मिल गई. योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद.
बीते 28 अप्रैल की रात में गैंगेस्टर लालू यादव पुलिस को एनकाउंटर में मारा गया है. आरोपी पर 85 मुकदमे दर्ज थे. लालू ने 16 जनवरी 2018 को सरायलंखसी थाना क्षेत्र के बढ़ुआ गोदाम निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता 49 वर्षीय बाल गोविद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें इनामिया अपराधी लालू यादव मुख्य अभियुक्त था. बालगोंविद की पत्नी शीला के अलावा पुत्र श्रीराम सिंह और पुत्री ब्यूटी सिंह हैं.