मऊ:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसको देखते हुए प्रशासन भी अब सक्रिय हो गया है. अब तक जिले में एल-1 स्तर का अस्पताल था, जहां पर मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब जिले में एल-2 लेवल का अस्पताल बनाया जा रहा है. अभी तक जिले में केवल एल-1 स्तर का अस्पताल है. ऐसे में गम्भीर रूप से बीमार कोरोना संक्रमितों को आजमगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा था.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि परदहां को एल-2 अस्पताल बनाने की सभी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है और जल्द ही इसे चालू करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एल-2 अस्पताल में 10 आईसीयू बेड लगाए जाएंगे और 6 वेंटिलेटर होंगे. अस्पताल में सिर्फ उन्हीं मरीजों का इलाज होगा, जो अन्य बीमारियों से ग्रसित अथवा गंभीर अवस्था में होंगे.
मऊ में जल्द शुरू होगा एल-2 अस्पताल, तैयारियां पूरी - मऊ कोविड अस्पताल
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एल-2 लेवल का अस्पताल बनाया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने कहा कि इस एल-2 अस्पताल में 10 आईसीयू बेड और 6 वेंटिलेटर होंगे. अस्पताल में सिर्फ उन्हीं मरीजों का इलाज होगा, जो अन्य बीमारियों से ग्रसित अथवा गंभीर अवस्था में होंगे.
सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में कुल 60 बेड लगाए जाएंगे, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बस सेंटर पाइप लगाने का कार्य बाकी है. उसको जल्दी पूरा कर लिया जाएगा. मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विभाग ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ली है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए चिकित्सकों और अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. इलाज के लिए अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ फिजीशियन, ऑपरेटर सफाई कर्मी, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय लगाए जाएंगे, जिनको प्रशिक्षित किया जा चुका है. साथ ही कुछ चिकित्सक एकल होंगे, जिनको ऑन कॉल इमरजेंसी बुलाया जाएगा.