उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 सितंबर को CM योगी करेंगे सिग्नेचर बिल्डिंग का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत - सिग्नेचर बिल्डिंग की खासियत

राजधानी लखनऊ में बने उत्तर प्रदेश पुलिस के नए मुख्यालय का दो सितंबर को सीएम योगी उद्घाटन करेंगे. यहां की विशेष सुविधाओं के लिए इसे एशिया के सबसे हाईटेक पुलिस मुख्यालयों में सर्वश्रेष्ठ बताया जाता है. बता दें कि यूपी के डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारियों का यहां कार्यालय होगा.

सिग्नेचर बिल्डिंग

By

Published : Aug 28, 2019, 10:44 AM IST

लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो सितंबर को राजधानी में बनी सिग्नेचर बिल्डिंग का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गोमती नगर क्षेत्र में 816.31 करोड़ की लागत से आलीशान मुख्यालय बनाया गया है, जहां पर डीजीपी ऑफिस सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी और विभिन्न शाखाओं के मुखिया बैठेंगे. यहां उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा.

जानें सिग्नेचर बिल्डिंग की खासियत.

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यालय के 9वें माले पर डीजीपी का कार्यालय बनाया गया है. यह मुख्यमंत्री के लोक भवन स्थित कार्यालय जैसा है. एक ओर जहां डीजीपी कार्यालय को बेहद खूबसूरत बनाया गया है तो वहीं इसे अत्याधुनिक बनाने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी गई है. डीजीपी कार्यालय में निजी डायनिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम के साथ ही ऑफिस से अलग गार्डन लगा हुआ है. कार्यालय को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि कार्यालय से बाहर का खूबसूरत नजारा भी बिल्डिंग से देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:-खीरी में ब्रॉडगेज रूट का उद्घाटन आज, रेल राज्य मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

बता दें कि पिछले दिनों डीजीपी ओपी सिंह सहित तमाम आला अधिकारी इस बिल्डिंग में शिफ्ट हो चुके हैं. दो सितंबर को सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस बिल्डिंग का उद्घाटन कर औपचारिकता पूरी करेंगे. कार्यालय सहित इस बिल्डिंग में 18 पुलिस इकाइयों के मुख्यालय भी बनाए गए हैं. इसमें जीआरपी टेक्निकल सर्विस, ट्रैफिक निदेशालय, फायर सर्विस, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लॉजिस्टिक प्रशिक्षण, एसआईटी मानवाधिकार, आर्थिक अपराध रूल एवं मैनुअल सहित इलाहाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. इन तमाम इकाइयों के प्रमुख भी सिग्नेचर बिल्डिंग में ही बैठ रहे हैं.

सिग्नेचर बिल्डिंग की खासियत
इस बिल्डिंग की खासियत की बात करें तो यहां की विशेष सुविधाओं के आधार पर ही इसे एशिया के सबसे आलीशान पुलिस मुख्यालय के तौर पर माना जा रहा है. यूपी पुलिस का नया मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग 40,178 वर्गमीटर में बना है, जिसे चार टावरों में बांटा गया है. इस विशालकाय बिल्डिंग में 500 सीटर का ऑडिटोरियम भी बनाया गया है. यह बिल्डिंग पूरी तरह से वातानुकूलित और बैक्टीरिया फ्री बनाई गई है.

सिग्नेचर बिल्डिंग की सुरक्षा में सैकड़ों की संख्या में कैमरे और दर्जनों मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए ग्राउंड फ्लोर में ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया गया है, जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास से लोगों को रूबरू कराएगा. पुलिस अधिकारियों के लिए यहां पर लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की गई है.

इसे भी पढ़ें-मथुरा वेटरनरी विवि का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आनंदीबेन करेंगी शिरकत

सिग्नेचर बिल्डिंग को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. इस बिल्डिंग के निर्माण के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस की तमाम शाखाओं के आला अधिकारी एक ही बिल्डिंग में बैठने लगे हैं, जिससे आपस में मीटिंग करने या किसी निर्णय पर चर्चा करने में आसानी होती है. गृह विभाग का मानना है इस बिल्डिंग से अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बैठाने और निर्णय लेने में काफी हद तक आसानी होगी. अभी विभिन्न कार्यालयों से एक जगह इकट्ठे होने में जो समय बर्बाद होता है उसमे भी बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details