लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो सितंबर को राजधानी में बनी सिग्नेचर बिल्डिंग का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गोमती नगर क्षेत्र में 816.31 करोड़ की लागत से आलीशान मुख्यालय बनाया गया है, जहां पर डीजीपी ऑफिस सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी और विभिन्न शाखाओं के मुखिया बैठेंगे. यहां उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यालय के 9वें माले पर डीजीपी का कार्यालय बनाया गया है. यह मुख्यमंत्री के लोक भवन स्थित कार्यालय जैसा है. एक ओर जहां डीजीपी कार्यालय को बेहद खूबसूरत बनाया गया है तो वहीं इसे अत्याधुनिक बनाने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी गई है. डीजीपी कार्यालय में निजी डायनिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम के साथ ही ऑफिस से अलग गार्डन लगा हुआ है. कार्यालय को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि कार्यालय से बाहर का खूबसूरत नजारा भी बिल्डिंग से देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:-खीरी में ब्रॉडगेज रूट का उद्घाटन आज, रेल राज्य मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
बता दें कि पिछले दिनों डीजीपी ओपी सिंह सहित तमाम आला अधिकारी इस बिल्डिंग में शिफ्ट हो चुके हैं. दो सितंबर को सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस बिल्डिंग का उद्घाटन कर औपचारिकता पूरी करेंगे. कार्यालय सहित इस बिल्डिंग में 18 पुलिस इकाइयों के मुख्यालय भी बनाए गए हैं. इसमें जीआरपी टेक्निकल सर्विस, ट्रैफिक निदेशालय, फायर सर्विस, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लॉजिस्टिक प्रशिक्षण, एसआईटी मानवाधिकार, आर्थिक अपराध रूल एवं मैनुअल सहित इलाहाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. इन तमाम इकाइयों के प्रमुख भी सिग्नेचर बिल्डिंग में ही बैठ रहे हैं.