मऊ: जिले में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स दिए. वहीं किसानों के लिए विभिन्न प्रदर्शनियां आयोजित कर उन्हें सरकारों योजनाओं की भी जानकारी दी.
किसान गोष्ठी में संयुक्त कृषि निदेशक सुरेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, इंजीनियर लालू पाल, किसान नेता राकेश सिंह, देवप्रकाश राय आदि मौजूद रहे.
किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. किसान गोष्ठी का आयोजन
- किसान गोष्ठी में कई प्रदर्शनियां आयोजित की गई.
- किसानों को उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स दिए गए.
- किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा.
जिले में कुल 2 लाख 62 हजार किसान हैं, जिनमें निर्वाचन से पहले 1 लाख 97 हजार किसानों का डाटा फीड किया गया है. साथ ही 98000 किसानों के खाते में धनराशि भी भेजी जा चुकी है.
डॉ. एसपी श्रीवास्तव, कृषि उपनिदेशक
किसान भाइयों को खेती की जानकारी दी गई. वेतन बढ़ाने के बारे में बताया जाता है.
ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, डीएम