मऊ लव जिहाद प्रकरण: मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार - लव जिहाद खबर
मऊ जिले के लव जिहाद केस मामले में शुक्रवार सुबह चिरैयाकोट थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने पीड़िता को भी बरामद कर लिया है.
मऊ:जनपद के चर्चित लव जिहाद केस के आरोपियों के साथ युवती को भी शुक्रवार सुबह चिरैयाकोट थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है. शादी के दो दिन पूर्व ही युवती का चालक राहुल खान युवती का अपहरण कर फरार हो गया था.
29 नवंबर 2020 की रात में युवती का अपहरण उसके चालक राहुल खान ने कर लिया था. अपहरण के ठीक दो दिन बाद युवती की शादी थी. परिजनों ने 3 दिसम्बर 2020 को 14 लोगों के खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन 2020 अध्यादेश के तहत मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान मऊ-आजमगढ़ बॉर्डर पर मुख्य आरोपी राहुल खान के साथ युवती को बरामद कर लिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. 8 दिसंबर को मुख्य आरोपी की पत्नी सहित 5 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 14 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत है. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 3 दिसंबर को एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इसमें एक युवती को कुछ लोग अपहरण कर फरार हो गए थे. मुखबिर की सूचना पर आज सुबह अपहृत युवती सहित मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. मुख्य आरोपी को स्कॉर्पियो गाड़ी से आजमगढ़ जिले के औसरपुर बॉर्डर पर मऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष बचे आरोपियों की तलाश पुलिस टीम कर रही है.