मऊः जिले में सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन किया है. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर किसानों की मांग को जायज बताया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो किसान प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांग जायज है. क्योंकि जो सरकार 3 कानून बनाई है यह पूरी तरीके से किसान विरोधी है. सरकार न्यूतम समर्थन मूल्य को लेकर कोई बात नहीं कर रही है, यही किसानों के प्रति सरकार की साजिश है.
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश मौर्या ने बताया कि मऊ किसानों की समस्याओं सहित कई सामाजिक मुद्दों पर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया. इसको लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कृषि कानून को सुधार करने के लिए तत्काल मांग की गई है.