उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: ट्रेन में यात्रा कर रहा युवक बना जहरखुरानी का शिकार - यूपी पुलिस

प्रयागराज से गंगा ताप्ती एक्सप्रेस से आ रहे भदोही निवासी छोटेलाल सरोज को जहरखुरान ने शिकार बना लिया. युवक का सामान और मोबाइल लेकर जहरखुरान फरार हो गए. वहीं युवक को इलाज के लिए मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक.

By

Published : Jun 11, 2019, 9:23 PM IST

मऊ:ट्रेनों में इन दिनों जहरखुरानी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. प्रतिदिन जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में जहरखुरानी के शिकार मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर चालाकी से यात्रियों को बहला फुसलाकर खाद्य पदार्थ में बेहोशी की गोली देकर ऐसे घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.

जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • भदोही निवासी छोटेलाल सरोज को जहरखुरान ने बनाया शिकार.
  • वह चिउकी से प्रयागराज तक ऑटो से आया था.
  • इसके बाद टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर बैठा था. तभी एक अन्य यात्री ने उससे बातचीत की.
  • इसके बाद उस यात्री ने युवक को बिस्कुट खाने को दिया.
  • इसके बाद दोनों यात्री गंगा ताप्ती एक्सप्रेस में चढ़ गए.
  • कुछ देर बाद युवक को नींद आने लगी और वह सो गया.
  • इसके बाद चोर ने उसका सामान और मोबाइल गायब कर दिया.
  • युवक बेहोशी की हालत में ही भदोही की बजाय मऊ तक पहुंच आया.
  • वहीं यात्रियों ने जीआरपी की मदद से उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details