मऊः वाराणसी मंडल के डीआरएम अपने अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से मऊ पहुंचे. वे शनिवार की सुबह ही वहां पहुंचकर वाराणसी और औड़िहार से लेकर भटनी तक दोहरीकरण की रूपरेखा देखने और समझने पहुंचे थे. इस मौके पर कई विभागों के अफसर स्टेशन पर प्लान चार्ट के तहत मौजूद रहे.
सिंगल रेलवे ट्रैक से होती थी देरी
आपको बता दें कि वाराणसी से लेकर भटनी तक सिंगल रेलवे ट्रैक है. ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यहां पहुंचने में देरी होती थी. पिछले रेल बजट में दोहरीकरण का प्रस्ताव पास हुआ था. लेकिन अब लगता है कि जमीनी हकीकत पर काम शुरू होने जा रहा है. अगले साल तक पहले दौर में वाराणसी से बटनी तक बिजली के कनेक्शन से ट्रेनों का संचालन करने की संभावना जताई जा रही है. वाराणसी के डीआरएम बीजे पंजियार के मुताबिक दोहरीकरण के सिलसिले में मौके का मुआयना करने पहुंचे थे. इसके तहत कई विभागों को बुलाया गया. इसको जमीनी स्तर पर जल्द से जल्द शुरूआत करने की कोशिश की जा रही है.
अगर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण हो जाता है, तो मऊ को नई ट्रेनों के मिलने की संभावना भी बढ़ जायेगी.