मऊ: जिला कारागार के कैदियों को बापू के 150वीं जयंती के अवसर पर उनके संदेशों और आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या और जेल अधीक्षक अविनाश ने कैदियों को प्रोत्साहित किया. कारागार में बंद सजायाफ्ता कैदी और विचाराधीन कैदियों के जीवन स्तर में सुधार के लिये यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिला कारागार में बंद कुल 30 कैदियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया गया.
कारागार में मिल रहा स्वरोजगार प्रशिक्षण
गांधी जयंती के अवसर पर जनपद कारागार में बंद कैदियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया गया. स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने वाला यह प्रदेश का पहला कारागार बन गया है. इस काम के लिए यूनियन बैंक भी लोन के लिए सपोर्ट कर रही है. इसके तहत कैदियों को अगरबत्ती, मोमबत्ती, पत्तल और कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा. जिला कारागार में बंद कैदियों ने कहा कि आज उन लोगों को जो प्रेरणा गांधी जयंती के अवसर पर मिली है. उससे वह अपने अंदर बदलाव लाएंगे. वह जब भी जेल से बाहर जाएंगे तो यहां से मिली प्रेरणा उपयोग कर जीवन को सरल बनाएंगे.