उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी सहित कई जिलों में सपा नेताओं के घर पर आईटी का छापा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - सपा नेता अखिलेश यादव

आज सुबह होते ही प्रदेश के कई सपा नेताओं के घर आईटी (Income tax) के छापे से प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई. लखनऊ से लेकर पूर्वांचल के मऊ तक आईटी की टीम ने सपा नेताओं के घर एक साथ पहुंची. मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय तो लखनऊ में अखिलेश यादव के ओएसडी जैनेंद्र यादव के घर पर भी आईटी की टीम छापेमारी करने पहुंची है.

आईटी का छापा
आईटी का छापा

By

Published : Dec 18, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 2:21 PM IST

लखनऊ/मऊ:आयकर विभाग ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा और मऊ में सपा नेताओं के आवास व कार्यालय पर छापेमारी की. इसमें आगरा के मनोज यादव, लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मऊ के राजीव राय सहित करीब 12 लोगों के घरों की छानबीन चल रही है. वहीं, छापेमारी की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे और हंगामा करने लगे, जिसे देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच रही गई है. लखनऊ के गोमती नगर स्थित नीतू यादव के घर पर आईटी टीम छापेमारी कर रही है. नीटू यादव अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं. कहा जाता है कि अगर अखिलेश से किसी को मिलना है तो नीटू के माध्यम से ही मिल सकता है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा इलाके में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने आज छापा मारा. इनकम टैक्स की टीम सुबह 7 बजे राजीव राय के घर पहुंच गई. राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. इसकी जानकारी होते ही सपाइयों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. छापा मारने वाराणसी की इनकम टैक्स की टीम मऊ पहुंची हैं.

सपा नेता राजीव राय

हंगामा कर रहे सपाइयों का कहना है कि सरकार हताश और निराश है. जिले में अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके चलते सरकार ने द्वेष भावना से यह कदम उठाया है. सरकार फर्जी तरीके से राजीव राय को फंसाना चाहती है. हंगामे की खबर पाकर गेट के पास आकर राजीव राय ने हंगामा कर रहे सपाइयों को शांत कराने की कोशिश की और बताया कि यह इनकम टैक्स का छापा है. सरकार के पास मेरे खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

अखिलेश के साथ नीटू यादव

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव में हार के बाद दूसरी बार अमेठी आ रहे हैं राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

सपा नेता राजीव राय ने कहा कि यह पूरी कार्यवाही राजनीतिक रूप से की जा रही है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. वह जनता के बीच बने रहेंगे और जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज तक उनके ऊपर एक एफआईआर भी दर्ज नहीं है. उनकी सारी कमाई मेहनत की है.

राजीव राय 2014 लोकसभा का चुनाव मऊ के घोसी सीट से लड़े थे. वहीं, कुछ सप्ताह पहले राजीव राय ने मऊ में अपना निवास बनाया है. इसके बाद से उन्होंने मऊ में राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. राजीव राय बलिया के मूल निवासी हैं और बेंगलुरु में इनका सारा कारोबार है.

आयकर विभाग के पास इनपुट

24 करोड़ की लागत से इंदिरानगर में नीटू यादव के निजी बंगले का निर्माण.

लखनऊ में ही नीटू ने करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्ति अर्जित कर रखी है.

गोमती नगर में ही करोड़ों के दो बंगले.

बुलंदशहर में भी नीटू की प्रोपर्टी की जानकारी.


कौन है जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू

करीब एक दशक पहले मुलायम सिंह यादव के 5 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ वाले बंगले के सर्वेंट रूम में जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू रहता था. वह बतौर बिजली मिस्त्री एक समय में मुलायम घराने में काम करता था और खटारा स्कूटर से चलता था. समय बदला और मुलायम सिंह मेहरबानी से ये मर्सिडीज से चलने लगा था. नीटू यादव की अखिलेश सरकार के दौरान धमक थी. किसी भी नेता, मंत्री और विधायक को अखिलेश यादव से मिलने से पहले नीटू से मिलना होता था. नीटू यादव देखते ही देखते कुछ 5 साल में हजारों करोड़ का मालिक हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 18, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details