उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दूसरे को उतारा मौत के घाट - मऊ की न्यूज़

मऊ के शहर कोतवाली थाना इलाके में गुमटी रखने के विवाद में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दूसरे शख्स को मौत के घाट उतार दिया. मामला भरहूपुरा मोहल्ले का है. जहां मंगलवार की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है.

मामूली विवाद में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दूसरे को उतारा मौत के घाट
मामूली विवाद में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दूसरे को उतारा मौत के घाट

By

Published : Mar 3, 2021, 10:55 AM IST

मऊः मामूली विवाद ने एक शख्स की जिंदगी ही छिन ली. दरअसल, जिले के कोतवाली इलाके में मंगलवार की देर रात गुमटी रखने के लिए दो लोगों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. इसी दौरान एक शख्स ने मौका पाकर दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जावेद अफज़ल के घर के सामने एक शख्स अपनी गुमटी रखना चाहता था. लेकिन कामयाब न होने से वो खफा था. इसी को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी. बीती रात कुछ मामली बात को लेकर दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ. जिसके बाद उस शख्स ने जावेद पर हमला कर दिया. आसपास के लोग जावेद को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर मौकी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के दरवाजे पर लॉकडाउन के दौरान हमलावर गुमटी रखना चाहता था. कामयाब न होने से वो खफा था. जिसके बात मंगलवार की देर रात विवाद होने के बाद वो चाकू से हमला कर दिया. जिससे जावेद की मौत हो गयी. मकदमा दर्ज कर लिया गया है, दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details