उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईएमए ने कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए 5 लाख 51 हजार की राशि दान की

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन ने 05 लाख 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. मऊ में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के माध्यम से आईएमए के सदस्यों ने राहत कोष में दान दिया.

आईएमए ने कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए 5 लाख 51 हजार की राशि दान की
आईएमए ने कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए 5 लाख 51 हजार की राशि दान की

By

Published : Apr 13, 2020, 6:39 PM IST

मऊः कोरोना वायरस से फैल रही महामारी पर रोकथाम के लिए इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन ने 05 लाख 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के माध्यम से आईएमए के सदस्यों ने राहत कोष में दान दिया.

आईएमए ने कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए 5 लाख 51 हजार की राशि दान की

आईएमए ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 01 लाख 51 हजार, उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में 03 लाख और जिलाधिकारी फंड में एक लाख रूपये का दान दिया. इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, सचिव डा. सीएस साहनी, डॉ. एसएन राय, डॉ. एनके सिंह, डॉ. एचएन सिंह, डॉ. सुजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की मौजूदगी में चेक दिया.

इस अवसर पर इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने कहा कि आईएमए इसके पहले भी आवश्यक वस्तु बैंक में 500 जरूरतमंद लोगों के लिए राशन दे चुका है और किसी भी जरूरतमंद जो पैसे के अभाव की वजह से अपना इलाज नही करा पा रहा हैं वो आईएमए से मिलकर अपना इलाज करा सकते हैं. इस महामारी में इण्डियन मेडिकल एशोसिएसन तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details