उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः काशीराम आवास योजना में बने मकानों से जिलाधिकारी ने हटवाया अवैध कब्जा - मायवती सरकार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में काशीराम आवास मुहल्ला सहादतपुरा में 144 लोगों ने अवैध तरीके से आवास पर कब्जा कर रखा था. इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कई लोगों ने की थी. जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की.

आवास से हटा गया अवैध कब्जा.

By

Published : Aug 17, 2019, 5:03 PM IST

मऊःजिले में काशीराम आवास योजना के तहत बने मकानों में अवैध कब्जा करने वाले कब्जे दारों पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जें से आवास को मुक्त कराया. साथ ही पात्र लोगों को आवास आवंटन की कार्यवाही के लिए आदेश दिया.

जानकारी देते डीएम.

क्या है मामला-

  • काशीराम आवास मुहल्ला सहादतपुरा में 144 लोगों ने अवैध तरीके से आवास में कब्जा कर रखा था.
  • इसकी शिकायत कई लोगों ने जिलाधिकारी से की थी, जिसका डीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.
  • जिले के कन्धेरी, इमिलियां, सहादतपुरा, बनकटा, सिकटिया और सुल्तानपुर में ये आवास भवन बने हैं.
  • वहीं अभी भी इमिलियां में बने आवासों पर लोगों कब्जा बरकरार है.
  • जिलाधिकारी ने कहा उसे भी जल्द खाली करा लिया जाएगा.
  • साथ जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि पात्र लोगों को जल्द से जल्द आवास का आवंटन हो जाए.

इसे भी पढ़ेः-उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

बता दें कि काशीराम के नाम से गरीबों के लिए आवास योजना की शुरूआत मायावती के शासन काल से की गई. लेकिन सपा सरकार आने के बाद यह आवास बन कर सिर्फ शहरों की सोभा बढ़ा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details