मऊःजिले में काशीराम आवास योजना के तहत बने मकानों में अवैध कब्जा करने वाले कब्जे दारों पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जें से आवास को मुक्त कराया. साथ ही पात्र लोगों को आवास आवंटन की कार्यवाही के लिए आदेश दिया.
क्या है मामला-
- काशीराम आवास मुहल्ला सहादतपुरा में 144 लोगों ने अवैध तरीके से आवास में कब्जा कर रखा था.
- इसकी शिकायत कई लोगों ने जिलाधिकारी से की थी, जिसका डीएम ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.
- जिले के कन्धेरी, इमिलियां, सहादतपुरा, बनकटा, सिकटिया और सुल्तानपुर में ये आवास भवन बने हैं.
- वहीं अभी भी इमिलियां में बने आवासों पर लोगों कब्जा बरकरार है.
- जिलाधिकारी ने कहा उसे भी जल्द खाली करा लिया जाएगा.
- साथ जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि पात्र लोगों को जल्द से जल्द आवास का आवंटन हो जाए.