उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रीनलैंड की जमीन पर बने 1 करोड़ के मकान जमींदोज - अवैध मकानों की किया गया ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने दो मकानों को ध्वस्त कर दिया. ये मकान ग्रीनलैंड की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए थे.

illegal houses demolished in mau
मऊ में अवैध मकानों की किया गया ध्वस्त.

By

Published : Dec 31, 2020, 8:21 PM IST

मऊ :शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में तमसा नदी के किनारे बंधे पर बने अवैध दो मकानों को प्रशासन ने पुलिस फोर्स बल के साथ बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. मकानों की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौजूद रहे.

अवैध मकानों की किया गया ध्वस्त.

जनपद में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने पिछले 2 माह से लगातार ऐसे मकानों को चिन्हित कर नोटिस भेजकर ध्वस्तीकरण करने का आदेश जारी कर दिया था. अब तक कुल लगभग दो दर्जन से ऊपर मकानों को बुलडोजर लगाकर तोड़ा जा चुका है. कार्रवाई से भू-माफियाओं में दहशत का माहौल है. कुछ लोगों ने तो स्वयं ही अपना घर तोड़ना शुरू कर दिया है.

इस संबंध में सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीनलैंड पर बने अवैध मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है. दो मकानों की कीमत लगभग एक करोड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details