मऊ :शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में तमसा नदी के किनारे बंधे पर बने अवैध दो मकानों को प्रशासन ने पुलिस फोर्स बल के साथ बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. मकानों की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौजूद रहे.
ग्रीनलैंड की जमीन पर बने 1 करोड़ के मकान जमींदोज
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने दो मकानों को ध्वस्त कर दिया. ये मकान ग्रीनलैंड की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए थे.
जनपद में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने पिछले 2 माह से लगातार ऐसे मकानों को चिन्हित कर नोटिस भेजकर ध्वस्तीकरण करने का आदेश जारी कर दिया था. अब तक कुल लगभग दो दर्जन से ऊपर मकानों को बुलडोजर लगाकर तोड़ा जा चुका है. कार्रवाई से भू-माफियाओं में दहशत का माहौल है. कुछ लोगों ने तो स्वयं ही अपना घर तोड़ना शुरू कर दिया है.
इस संबंध में सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीनलैंड पर बने अवैध मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है. दो मकानों की कीमत लगभग एक करोड़ है.