मऊः जिले में लॉकडाउन का नियम तोड़कर नगर कोतवाली के खीरीबाग मोहल्ले में एक आइसक्रीम फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री से भारी मात्रा में आइसक्रीम, 6 डीप फ्रीजर जब्त किए हैं. साथ ही संचालक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
मऊः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़ - लॉकडाउन में संचालित आइसक्रीम फैक्ट्री
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक युवक लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख कर आइसक्रीम बनाने और बेचने का काम करता रहा. सूचना मिलने पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
![मऊः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़ violation of lockdown.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7183863-31-7183863-1589376561041.jpg)
लॉकडाउन लगने के बाद से ही आइसक्रीम सहित तमाम खाने पीने वाले सामानों के बनाने और बिक्री करने पर रोक लगा दी गयी थी. इसके बाद भी जिले के खीरीबाग मोहल्ले में जियाउर्रहमान नाम का व्यक्ति नियम को ताक पर रखकर आइसक्रीम बनाने का काम कर रहा था. मामले की शिकायत मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया.
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि नगर क्षेत्र के खीरीबाग मोहल्ले में जियाउर्रहमान नाम का व्यक्ति आइसक्रीम बना कर बेचने का काम कर रहा था. फैक्ट्री पर सिटी मजिस्ट्रेट जे एन सचान की अगुवई में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की.