उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा पति, बोला- साहब! मुझे गिरफ्तार कर लो... - murder in mau

मऊ जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद वह खुद को सरेंडर करने के लिए थाने पहुंच गया.

etv bharat
सराय लखंसी थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 6, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 7:08 PM IST

मऊः सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में शनिवार सुबह एक पति ने अवैध संबंधों के शक के चलते अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सनकी पति थाने पहुंच कर खुद को गिरफ्तार करने की गुहार लगाने लगा. वहीं, घटना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में देवेंद्र यादव अपनी पत्नी कृपा देवी और दो बच्चों के साथ पिछले 10 वर्षों से रह रहा था. देवेंद्र पेशे से किसान है और कृपा देवी उसकी दूसरी पत्नी थी. देवेंद्र की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. उसने दूसरी पत्नी कृपा देवी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह देवेंद्र और पत्नी कृपा देवी में किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ और कुछ ही देर में यह विवाद मारपीट में बदल गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि देवेंद्र ने फावड़ा उठाकर अपनी पत्नी के ऊपर हमला बोल दिया. हमले में पत्नी कृपा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः पत्नी की हत्या के मामले में 5 साल बाद आया फैसला, पति को उम्रकैद की सजा

घबराया देवेंद्र यादव थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देते हुए खुद को गिरफ्तार करने की मांग करने लगा. इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े को बरामद कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के बीच अवैध संबंध को लेकर विवाद का है. अवैध संबंध से नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 6, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details