मऊः सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में शनिवार सुबह एक पति ने अवैध संबंधों के शक के चलते अपनी पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सनकी पति थाने पहुंच कर खुद को गिरफ्तार करने की गुहार लगाने लगा. वहीं, घटना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में देवेंद्र यादव अपनी पत्नी कृपा देवी और दो बच्चों के साथ पिछले 10 वर्षों से रह रहा था. देवेंद्र पेशे से किसान है और कृपा देवी उसकी दूसरी पत्नी थी. देवेंद्र की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. उसने दूसरी पत्नी कृपा देवी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह देवेंद्र और पत्नी कृपा देवी में किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ और कुछ ही देर में यह विवाद मारपीट में बदल गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि देवेंद्र ने फावड़ा उठाकर अपनी पत्नी के ऊपर हमला बोल दिया. हमले में पत्नी कृपा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.