मऊ :जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. कमरे में पति-पत्नी धू-धू कर जलने लगे. इस भयानक मंजर को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मऊ: पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर लगाया जलाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - burning husaband and wife
जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के खेदुपुरा इस्लामपुर मोहल्ले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मोहल्ले के रहने वाले रफीक अहमद को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. वहीं उसकी पत्नी सीमा खातून को उसके पति रफीक के परिवार वालों ने जिंदा जला दिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
एस के श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक
क्या है पूरा मामला
- जिले की दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के खेदुपुरा इस्लामपुर मोहल्ले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मोहल्ले के रहने वाले रफीक अहमद को उसके ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया तो वहीं, उसकी पत्नी सीमा खातून को उसके पति रफीक के परिवार वालों ने जिंदा जला दिया.
- दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर जलाने का आरोप लगा रहे हैं.
- पति-पत्नी को जिंदा जलाने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने आनन-फानन में दोनों का इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
- रफीक ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसको जिंदा जला दिया. पत्नी का किसी से अवैध संबंध था. वहीं पत्नी सीमा ने बताया कि पति के ससुराल वालों ने उसे जिंदा जलाया.
दो साल पहले बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था. उस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. आज दोनों के जलने की सूचना मिली है. मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है. जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-एस के श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ