उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिमों ने ली भाजपा की सदस्यता, जमकर की मोदी सरकार की तारीफ - bjp membership campaign

भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में सैकड़ों मुसलमानों ने हिस्सा लिया. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले मुसलमानों ने कहा कि इस सरकार ने अब तक 'सबका साथ और सबका विकास' के नारे को साकार करते हुए काम किया है.

मुस्लिमों ने ली भाजपा की सदस्यता.

By

Published : Jul 7, 2019, 11:56 AM IST

मऊ: प्रदेश के पंजीयन व शुल्क मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान शहर के बुनकरों समेत सैकड़ों मुसलमानों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले मुसलमानों ने कहा कि आजादी के बाद से हिंदुस्तान में सबसे बढ़िया सरकार अगर कोई है तो वह भाजपा की सरकार है, इसलिए हमने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

मुस्लिमों ने ली भाजपा की सदस्यता.

भाजपा से जुड़े सैकड़ों मुस्लिम
⦁ कैलाश पुरी मंदिर परिसर में भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के लिए स्टॉल लगाया गया.
⦁ इस अभियान के मुख्य अतिथि नंद गोपाल नंदी की निगरानी में सैकड़ों लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
⦁ इस दौरान शहर के बुनकरों ने भी बढ़-चढ़कर बीजेपी की सदस्यता को ग्रहण किया.

क्या बोले नंद गोपाल नंदी
⦁ जो भी बुनकर पार्टी से जुड़ रहे हैं, पार्टी उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी.
⦁ मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी पर अपना भरोसा जताया है, जिसे टूटने नहीं दिया जाएगा.
⦁ जिला पूर्ति विभाग में जो भी गड़बड़ियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा.
⦁ सरकार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है, इसलिए सभी विभागों को जनता की सेवा निष्पक्ष और सही तरीके से करने का निर्देश दिया गया है.
⦁ देश डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, इस ऑनलाइन व्यवस्था में कोई गड़बड़ी करता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details