मऊ: नगर क्षेत्र स्थित हिंदी भवन सभागार में रविवार को हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय प्रताप आर्य की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में हिन्दू जागरण मंच के मूल उद्देश्य पर चर्चा की गई. साथ ही राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका, देश में आंतरिक सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए धर्मांतरण एवं लव जिहाद को रोकने के लिए भारत सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग की गई.
मऊ: हिन्दू जागरण मंच ने राष्ट्रीय एकता का लिया संकल्प - हिन्दू जागरण मंच
मऊ स्थित हिंदी भवन सभागार में रविवार को हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें सभी सदस्यों ने एक राष्ट्र श्रेष्ठ भारत की भावना से प्रेरित होकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया.
बैठक में मौजूद जिला संयोजक के रूप में नगर क्षेत्र के सहादतपुरा निवासी अभय सिंह (सोनू) को जिले की कमान सौंपी गई. कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री मदन मोहन द्वारा अपने राष्ट्र को परम वैभवशाली भारत, अखंड भारत संकल्प परिकल्पना को साकार करने पर बल दिया गया. साथ ही आगामी दिनों में भारत को अखंड भारत बनाने का संकल्पित होने के लिए सभी को जागरूक करने की बात कही गई. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में विजय आर्य ने अपने संबोधन में समतामूलक समाज की स्थापना करते हुए समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव, दुष्प्रचार को खत्म करने की बात कही. साथ ही उन्होंने एक राष्ट्र श्रेष्ठ भारत की भावना से प्रेरित होकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जिम्मेदारियों के प्रति सभी को जागरूक किया.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एडवोकेट अभिषेक मिश्र ने हिन्दू जागरण मंच के संरचनात्मक, संगठनात्मक मूल उद्देश्य व कार्यो पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में संगठन व युवाओं की भूमिका के विषय में जागरूक किया.