उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को हाईटेक नर्सरी की सौगात, इससे बढ़ेगी किसानों की आय - gift to mau farmer

मऊ में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री राम चौहान हाईटेक नर्सरी सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई का लोकार्पण किया. नई इकाई राजकीय अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर में स्थापित की गई है. मंत्री ने इससे न सिर्फ प्रोडक्शन बढ़ेगा बल्कि किसानों की आय भी इससे बढ़ेगी.

mau
मऊ में सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई

By

Published : Jan 12, 2021, 4:08 PM IST

मऊःउत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री राम चौहान ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत नवनिर्मित हाईटेक नर्सरी सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई का लोकार्पण किया. नई इकाई राजकीय अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर मऊ में स्थापित हुई है.

हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण

सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई का लोकार्पण
उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री राम चौहान ने सीडलिंग प्रोडक्शन की इकाई का लोकार्पण किया. इकाई का लोकार्पण कर मंत्री ने मऊ के किसानों को सौगात दी है. विभिन्न प्रजातियों के साग, सब्जी, बागवान जैसे उन्नत प्रजातियां यहां से किसानों को मिलेगी. जिससे अब किसान सस्ते और अच्छे दामों पर किसानी का कार्य कर सकेंगे.

किसानों की आमदनी होगी दोगुनी
मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल इकाई स्थापित होने से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी. मंत्री श्री राम चौहान ने बताया इससे एक साथ लगभग तीन लाख पौध तैयार होंगे. जो अलग-अलग प्रजातियों के होंगे. इससे निश्चित उन्नतशील प्रजाति का वितरण होगा. इससे किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा. इसकी स्थापना से मऊ के किसानों को विशेषकर लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details