मऊ: जिले सदर के इमिलिया मोहल्ले के रहने वाले हेमंत सिंह का आईपीएल में खेलने के लिए राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. इसकी जानकारी शनिवार की रात्रि में व्हाट्सएप और फोन के जरिए उन्हें मिली. टीम में चयन की सूचना मिलते ही परिवार और मोहल्ले वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. रविवार की सुबह मोहल्ले वासियों ने माला पहनाकर हेमंत का उत्साहवर्धन किया. उनको बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है. हेमंत ने बताया कि उन्हें 22 मार्च को नागपुर स्थित कैंप कार्यालय पर बुलाया गया है.
कल जाएंगे ट्रेनिंग के लिए नागपुर कैंप
शहर के इमिलिया मोहल्ले के निवासी हेमंत सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट खेल में ऐसी छलांग लगाई कि वह सीधे आईपीएल में राजस्थान की टीम का हिस्सा बन गए. 12 साल की उम्र से ही हेमंत पर क्रिकेट का जुनून सवार था. हेमंत के परिजनों ने बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे. उनको घर वालों ने भी पूरा सपोर्ट किया. अब वह कल यानी 22 मार्च को नागपुर स्थित कैंप में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे.