उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जागरूक - कोरोना से कैसे बचें पुलिस

मऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना के प्रति पुलिस कर्मियों को किया जागरूक. पुलिस कर्मियों को जनता के बीच रहकर किस प्रकार की सावधानियां बरतनी है और खुद को कैसे सुरक्षित रखना है इसके बारे में जानकारी दी गई.

कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जागरुक
कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जागरुक

By

Published : Apr 3, 2020, 11:05 PM IST

मऊः पूरे देश में पुलिस के जवान जनता के बीच रहकर उनसे लॉक डाउन का पालन कराने में लगे हुए हैं. ऐसे में कोराना वायरस का संक्रमण पुलिस के जवानों में फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है इसलिए मऊ जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस कर्मियों को जागरुक किया. साथ ही जनता के बीच में रहकर किस प्रकार की सावधानियां बरतनी है और खुद को कैसे सुरक्षित रखना है इसके बारे में भी जानकारी दी गई.

कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जागरुक

स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्र सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में मेडिकल टीम ने पुलिस लाइन सभागार में जागरुकता कार्य़क्रम का आयोजन किया. जिसमें पुलिस कर्मियों को बताया गया कि वह किस प्रकार से हाथ धोये, भीड़ में मास्क लगाकर जाये. साथ ही तमाम तरह की सावधानियां बरतने के उपाय समझाये गये. साथ ही यहा भी कहा गया कि घर पहुंचने पर ज्यादा से ज्यादा आइसोलेट रहने की कोशिश करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details