उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: फीस बाकी होने पर प्रिंसिपल ने छात्र को स्कूल से निकाला, एसपी ने दिए जांच के आदेश - डांडी बाजार स्थित किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में एक प्रिंसिपल पर फीस जमा न करने पर छात्र को स्कूल से बाहर करने का आरोप लगा है. पीड़िता पिता ने एसपी से मामले की शिकायत की, जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

मऊ जिले में फीस बाकी होने पर छात्र को स्कूल से निकाला.

By

Published : Oct 31, 2019, 6:31 PM IST

मऊ:कोपागंज थाने के एक स्कूल के प्रिंसिपल पर फीस बाकी होने पर नाम काट कर कक्षा दो के छात्र को स्कूल से बाहर करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित छात्र के पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसपी ने जांच कराकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

एसपी ने सीओ को सौंपी मामले की जांच.

जानकारी के अनुसार डांडी बाजार स्थित किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में सुयश सागर कक्षा दो का छात्र है. उसकी कुछ फीस बाकी थी, जिसके चलते विद्यालय प्रबंधन ने उसे अर्धवार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिया. जब इस बात की जानकारी छात्र के पिता राम जन्म सागर को हुई तो उनके द्वारा विद्यालय पहुंच कर 3000 रुपये फीस जमा किया. बाकी फीस को जल्द जमा करने का वक्त मांगा.

इसके बाद छात्र को फिर फीस जमा करने की नोटिस दी गई, जिसके बाद छात्र की मां ने जेवर गिरवी रखकर बाकी फीस को जमा कर दिया. इसके बाद भी लगातार छात्र को प्रताड़ित किया गया और आखिरकार उसे स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

ये भी पढ़ें: रन फॉर यूनिटी: सरदार पटेल की जयंती पर अधिकारियों ने लगाई एकता की दौड़

पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच सीओ घोसी को सौंपते हुए न्याय संगत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details