मऊ :पूर्वांचल की घोसी लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है. सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए इस सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद हरिनारायण राजभर को फिर से मैदान में उतारा है. शुक्रवार को हरिनारायण राजभर ने बड़ी सादगी से नामांकन दाखिल किया. बताया जा रहा है कि शुभ मुहूर्त के कारण सांसद ने बाकायदा पूजा-पाठ के बाद नामांकन दाखिल किया. जबकि पहले 29 अप्रैल को नामांकन करने की बात कही जा रही थी.
- नामांकन के मीडिया को बयान देते हुए घोसी सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है.
- उन्होंने पांच वर्षों में बहुत काम किया है, आगामी लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद घोसी लोकसभा में विकास की आंधी बहेगी.
- जिले में जो भी विकास कार्य छूटे हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.
- सपा-बसपा के गठबंधन से होने वाले नुकसान के सवाल पर कहा कि यह गठबंधन हवा में उड़ जाएगा, क्योंकि यह दलों का गठबंधन है, जनता का नहीं.
- जनता द्वारा मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की भावना को रोका नहीं जा सकता.