मऊः चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के देवखरी गांव में कुछ दिनों पहले पाटीदारों द्वारा बेरहमी से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कोरम पूरा करने के लिए मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन परिजन उस मुकदमे से संतुष्ट नहीं थे. परिजनों ने मुकदमे को लेकर बार-बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नही हुई. इस दौरान बुजुर्ग की मासूम पोतियां कलेक्ट्रेट पर धरना और आमरण अनशन पर बैठ गईं.
दादा को न्याय दिलाने आमरण अनशन पर बैठीं पोतियां - मऊ में पोती ने किया प्रदर्शन
यूपी के मऊ में चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के देवखरी गांव में विगत कुछ दिनों पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस पर परिजनों ने केवल कोरम पूरा करने का आरोप लगाया है. परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. जिसे लेकर सोमवार को परिजन अनशन पर बैठ गए.
आमरण अनशन पर बैठा परिवार
बेरहमी से हत्या पर न्याय नहीं मिलने पर बुजुर्ग कमला सिंह की पत्नी पूरे परिवार को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गईं. इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह जिला अधिकारी के सामने आत्मदाह कर लेंगे. मृतक का बेटा ऑटो ड्राइवर है. उसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण होता है. जिसे हत्यारे ने धमकी दी हैं.
धमकी देता है हत्यारोपी
परिजनों ने कहा कि हत्यारे बार-बार मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हैं. मृतक की पोती काजल सिंह ने बताया कि मेरे बाबा की पाटीदारों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद धारा परिवर्तित नहीं की. पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिला है. मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है.