मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.
मऊ: गोलियों से भूनकर ग्राम प्रधान की हत्या, आरोपी फरार - मऊ में ग्राम प्रधान की हत्या
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल ग्राम प्रधान और आरोपी के बीच पुराना विवाद था.
ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या.
ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत
- पूरा मामला चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव का है.
- दरअसल असलपुर गांव में पोखरे की नीलामी हो रही थी.
- इसी बीच गांव के कुछ लोगों से ग्राम प्रधान की कहासुनी हो गई.
- विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के ही एक युवक ने प्रधान के उपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया.
- गोली लगने से प्रधान मुन्ना राव की मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना की जानकारी होते ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी, एएसपी और सीओं भी पहुंचे.
ग्राम प्रधान और गांव के एक युवक के बीच पुराना विवाद था. पुराने विवाद में वो जेल से छूट कर आया था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस टीम को लगा दिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-अनुराग आर्य, एसपी, मऊ