मऊ: जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं. इसी बीच जिले के प्रतिष्ठित इमारतों में एक अली बिल्डिंग में भी अवैध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया और जरुरी कागजात न मिलने पर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को बंद करवाया और कानूनी कार्रवाई के आदेश सबंधित अधिकारियों को दिए.
अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त
- अवैध निर्माण पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए
- अली बिल्डिंग मार्केट में बिना नक्शे के निर्माण कार्य को बंद करवाया गया.
- अवैध निर्माण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए.
- प्रशासन के कार्रवाई से अवैध निर्माण माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.