मऊ: रानीपुर थाना क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली दो लड़कियों ने जब अपने प्रेमियों से मिलने से इनकार कर दिया तो दोनों प्रेमियों ने जहर खा लिया. इस घटना के बाद एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. दूसरे लड़के को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. जिस लड़के की मौत हुई है उसके परिजनों ने रानीपुर थाने में कथित प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. पुलिस इसकी जांच-पड़ताल प्रारंभ करने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
हाईस्कूल पास दोनों लड़के घर पर कक्षा 11 में एडमिशन की बात बता कर निकले थे. एडमिशन की जगह दोनों लड़के प्रेमिकाओं से मिलने उनके गांव के पास पहुंच गए. इसके पहले इन लड़कों ने लड़कियों से फोन पर बात की और कहा कि अगर वह मिलने नहीं आईं तो दोनों जहर खाकर अपनी जान दे देंगे. वहीं मंगलवार को दोनों ने लड़कियों से न मिल पाने पर जहर खा लिया. विशाल गुप्ता नामक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे लड़के को वाराणसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक विशाल गुप्ता के परिजनों ने कथित प्रेमिका के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.