उपचुनाव को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मऊ: घोसी विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव होना है. इसके लिए सोमवार की शाम को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया. यह चुनाव सपा और भाजपा के लिए नाक का सवाल बन गया है. ऐसे में प्रशासन भी पूरी गंभीरता बरत रहा है. सुरक्षा व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त कर ली गई है. सीएपीएफ की 10 कंपनियां, आरएएफ की 2 कंपनियां, पीएसी की 10 कंपनियां मंगाई गईं हैं. इसके अलावा तीन अपर पुलिस अधीक्षक, पांच क्षेत्राधिकारी, 12 एसएचओ अतिरिक्त रूप से लगाए गए है. काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती :पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की 10 कंपनियां, आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की 2, पीएसी की 10 कंपनियां मंगाई गईं हैं. इसके अलावा अतिरिक्त तीन अपर पुलिस अधीक्षक, पांच क्षेत्राधिकारी, 12 एसएचओ भी चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं. एसपी ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में यह देखने को मिला कि कहीं-कहीं महिला मतदाताओं द्वारा काफी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई थी. इसी की वजह से इस बार महिला पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है.
हॉट स्पाट चिन्हित :लाल कार्ड जारी किए जाने पर एसपी ने बताया कि यह एक चेतावनी की प्रक्रिया है. उपद्रवियों को चिन्हित कर सचेत करने का कार्य किया गया है. इसके बावजूद अगर वह बाज नहीं आए तो कड़ी कार्रवाई होगी. सभी नाके, पिकेट, संवेदनशील एरिया व डायल हंड्रेड के आधार पर हॉट स्पाट चिन्हित कर लिए गए हैं. यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है. नए स्थल भी चिन्हित किए गए हैं, जहां गड़बड़ी हो सकती है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी.
उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया. 455 बूथों पर होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना :मंगलवार की सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 8 सितंबर को होनी है. सोमवार को चुनावी प्रचार का शोर भी थम गया. बाहर से प्रचार करने आए नेता व कार्यकर्ता जिले से जा चुके हैं. क्षेत्र में कुल 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान होना है. पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है. दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट, 630 वीवीपैट हैं. प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का सेट रहेगा. शेष रिजर्व में रखे रहेंगे. मतदान के लिए कुल 2002 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. पोलिंग पार्टियों भी रवाना कर दिया गया है. शाम तक सभी मतदान कर्मी अपना बक्सा लेकर अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे
10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता :घोसी निर्वाचन क्षेत्र से 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनके भाग्य का फैसला 430394 मतदाता करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 231545 जबकि महिला मतदाता 198840 हैं. अन्य मतदाता की संख्या 9 है. प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी, सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी, अफरोज आलम जन अधिकार पार्टी, मुन्नी लाल चौहान जनता क्रांति पार्टी, राजकुमार चौहान आम जनता पार्टी, सनाउल्लाह पीस पार्टी, सुनील चौहान जन राज्य पार्टी, राघवेंद्र प्रताप सिंह निर्दलीय, रमेश पांडे निर्दलीय एवं विनय कुमार निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें :दांव पर भाजपा के दो बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा, प्रदेश अध्यक्ष ने डाला डेरा
घोसी उपचुनाव पर सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे पब्लिक उन्हें वोट करे