उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: घाघरा नदी में बाढ़ का कहर, बंधा टूटने से तीन गांव प्रभावित - ghaghra river tied broken

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घाघरा नदी उफान पर है. बुधवार को मधुबन तहसील क्षेत्र स्थित गजियापुर और तिघरा गांव को जोड़ने वाला रिंग बंधा अचानक टूट गया, जिससे तीन गांव के लोग प्रभावित हुए हैं.

mau news
गजियापुर-तिघरा रिंग बंधा टूटने से तीन गांव प्रभावित.

By

Published : Aug 6, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 10:47 AM IST

मऊ:मधुबन तहसील के तराई क्षेत्रों में घाघरा नदी कहर बरपा रही है. बुधवार को बाढ़ के पानी का दबाव बढने से गजियापुर गांव के पास बना बंधा टूट गया, जिससे तीन गांव के लोग प्रभावित हुए हैं. बहरहाल प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को ऊचें स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं.

गजियापुर-तिघरा रिंग बंधा टूटने से तीन गांव प्रभावित.

बुधवार को मधुबन तहसील क्षेत्र में गजियापुर और तिघरा गांव को जोड़ने वाला रिंग बंधा अचानक टूट गया. इस रिंग बंधे की देखभाल का जिम्मा सिंचाई विभाग का है. बंधा टूटने के बाद जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे. बचाव कार्य में प्रशासनिक अमले के साथ स्थानीय लोग जुटे हुए हैं. बंधा टूटने से तीन गांव प्रभावित हुए हैं.

प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी लोग सबसे पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर अपनी जान और गृहस्थी की सुरक्षा करें. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बंधा टूटने के बाद ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. इसके बाद दुबारी गांव के इंटर कॉलेज में आश्रय स्थल बनाया गया है, जहां पर लोगों को रखा जाएगा.

Last Updated : Aug 6, 2020, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details