मऊः घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नदी ने लाल निशान को तीसरी बार पार किया है. इससे देवारा के निचले इलाकों में फिर पानी घुस गया है. देवारा वासियों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. जिस तरह से जलस्तर एकाएक फिर बढ़ रहा है, अगर ऐसे ही जारी रहा तो तबाही का मंजर जल्द देखने को मिल सकता है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट पर है. पीएसी की टीम बाढ़ क्षेत्र में कैम्प कर रही है.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घाघरा के जल स्तर में वृद्धि को लेकर प्रशासन पूरी नजर बनाए हुआ है. वह स्वंय मौके पर जाकर तैयारी का जायजा ले चुके हैं. सिंचाई विभाग की टीम बाढ़ चौकी बना ली हैं. वहीं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. जनरेटर, स्कूल भवन, राशन सहित सभी तैयारियां हैं. इसके साथ ही पीएसी की टीम भी तैनात कर दी गई है, जिससे आपातकाल की स्थिति आती है तो निपटा जा सके.