मऊ: जिले में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर के पक्ष में शनिवार को नोएडा से बीजेपी के विधायक और प्रदेश के महामन्त्री पंकज सिंह ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के कोपागंज के धवरियासाथ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रदेश के महामन्त्री पंकज सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर के लिए जनसभा में पहुंचे हुए लोगों से मतदान करने की अपील की.
प्रदेश के महामंत्री पंकज सिंह ने जनता को किया संबोधित. 370 पर बोले प्रदेश के महामंत्री पंकज सिंह
पंकज सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को जातीय मजहब के आधार पर वोटिंग नहीं करनी चाहिए. बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम किया है, जिससे वहां के लोगों का जीवन-यापन सही हो सके. धारा 370 को कांग्रेस ने रोक कर रखा हुआ था. लोग सोच रहे थे कि एक ही देश में दो तरह के झण्डे क्यू हैं और धारा 370 को हटते ही देश का झण्डा एक हो गया. 370 पहले इस गलती को कांग्रेस ने ही किया था, जिसको ठीक करने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है. इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है.
कांग्रेस ने इसका मसौदा तैयार किया
प्रदेश के महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि आंबेडकर जी के सपनों को कोई साकार कर रहा है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है. पंकज सिंह ने बसपा के लोगों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब धारा 370 लगाने की बात आई और वो लोग आम्बेडकर जी के पास गए तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद फिर कांग्रेस ने इसका मसौदा तैयार किया और 370 लागू कराने का काम किया था. पंकज सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियां ने केवल अपने परिवारवाद को ही आगे बढ़ाया है. इन पार्टियों ने देश का भला नहीं किया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से लोगों का फायादा मिल रहा है.
पंकज सिंह ने कहा कि घोसी में होने वाले विधानसभा चुनाव को हम लोग बहुत अच्छे से जीत रहे हैं. प्रदेश में एनआरसी लागू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वह सभी काम करने को तैय्यार है, जिससे प्रदेश का फायदा हो. पंकज सिंह ने कहा कि यह सीट बीजेपी जीत रही है और जनता बीजेपी को वोट कर रही है. प्रदेश की सरकार ने गरीब किसान और मजदूर सभी के लिए विकास का काम किया है.