मऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (MLA Mukhtar Ansari) के करीबी गैंगस्टर सुरेश सिंह (Gangster Suresh Singh) की लगभग दो करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क कर लिया है. सुरेश सिंह की संपत्ति मऊ नगर के भीटी में स्थित है. इस भवन में बैंक और यूपी एफसीआई का कार्यालय संचालित होता है. अब प्रबंधक बैंक और एफसीआई भवन का किराया जिला प्रशासन को देंगे.
गैंगस्टर सुरेश सिंह की संपत्ति की गई कुर्क. गौरतलब है कि मऊ जनपद में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत अपराध और अवैध तरीके से बनाए गए संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क और ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई चल रही है. 19 जून को नगर के भीटी में स्थित माफिया सुरेश सिंह की लगभग दो करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया.
इसे भी पढे़ं:बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में सोने को तख्त तक नहीं नसीब..मजिस्ट्रेट के सामने लगायी गुहार
सीओ सिटी धनंजय कुमार मिश्र ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर सुरेश सिंह ने अवैध तरीके से धन अर्जित कर के संपत्ति बनाई थी, जो गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क किया गया है. यह सम्पत्ति सुरेश सिंह के पत्नी उषा के नाम से है. इस भवन में बैंक और एफसीआई के कार्यालय संचालित हो रहे हैं. उनका किराया अब जिला प्रशासन के खाते में जाएगा. इसके लिए बैंक के प्रबंधक को सूचित कर दिया गया है.
मुख्तार अंसारी की भूमि को किया गया कुर्क
बता दें कि इससे पहले जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद में माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा अर्जित की गई लगभग 24 करोड़ रुपये की भूमि को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था. इस दौरान जिला प्रशासन ने डुग्गी पिटवाकर लोगों को इसकी सूचना दी थी. जिला प्रशासन का मानना है कि मुख्तार अंसारी ने आपराधिक दुनिया की कमाई से यह संपत्ति अपनी मां के नाम से रजिस्ट्री करवाई थी. उसके बाद मुख्तार अंसारी की मां ने उसके दोनों बेटे अब्बास और उमर के नाम से वसीयत करवाई थी.
इसे भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी पर मऊ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क
दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित जमीन को मुख्तार अंसारी ने अपने मां राबिया बेगम के नाम से 2015 में बैनामा करवाया था, जो बाद में मुख्तार की मां ने जमीन को उसके दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम वसीयत कर दी थी. बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अपराध द्वारा अर्जित की गई 8880 वर्ग मीटर की भूमि की वर्तमान में कीमत लगभग 24 करोड़ है. उस भूमि में आराजी संख्या 869 सा में 20× 12 मीटर धार्मिक स्थल मस्जिद का निर्माण हुआ है, जिसे प्रशासन ने जब्त नहीं किया है. आराजी संख्या 870 ,871,872,873, 868 स, को जब्त किया गया है.
अभय सिंह पर भी कसा शिकंजा
पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बाद अब उसके खासम खास, पूर्व बाहुबली विधायक अभय सिंह पर भी पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. छात्र नेता से माफिया और फिर विधायक बने अभय सिंह को लखनऊ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया पर हुए हमले में साजिश रचने का आरोपी बनाया है. आलमबाग थाने में अभय सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर आए सुरेंद्र कालिया ने बताया था कि अभय के कहने पर ही उसने अपने ऊपर फायरिंग कराई और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को फंसाया.