मऊः माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर एक लाख का इनामिया अनुज कनौजिया की पत्नी व जीजा के ऊपर शनिवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा में पाबंद किया. दोनों आरोपी मऊ जेल में बंद हैं. वहीं, योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार माफिया व अपराधियों ऊपर हो रही कार्रवाई से जनता में खुशी का माहौल है.
शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी रीना राय व उसके जीजा शशिकांत को पुलिस ने 2 माह पहले झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 2 माह पहले चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के एक प्रबंधक से शूटर अनुज कनौजिया के नाम से रंगदारी के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. शूटर अनुज कनौजिया कि फरारी के बाद उसकी सारी आपराधिक गतिविधि उसकी पत्नी रीना राय संचालित करती थी. अनुज कनौजिया के ऊपर पूर्वांचल सहित मऊ में कई दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
वहीं, इस मामले में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि अनुज कनौजिया की पत्नी उसके न रहने पर उसके गैंग को चलाती है. पति के नाम से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद रीना राय अपने जीजा के पास झारखंड में जाकर छिपी हुई थी. झारखंड से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गैंग संचालित करने को लेकर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया गया.
माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में लिखित बहस पर सुनवाई करने के बाद फैसला अब 20 मई को सुनाया जाएगा. इस बात की जानकारी मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने दी. उन्होंने कहा कि एमपी-एमएल कोर्ट में 19 अप्रैल को आने वाले फैसले के दिन एडीजीसी क्रिमिनल द्वारा लिखित बहस का अवसर मांगा गया था. इस पर कोर्ट ने लिखित बहस के लिए 27 अप्रैल की तारीख नियत की थी.
पढ़ेंः मुख्तार को गुरु मानने वाले जुगनू वालिया को यूपी STF ने पंजाब से किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर कही थी ये बात