मऊ: जिले में कोविड-19 फंड के नाम पर पैसा जमा करा कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान फर्जी शाॅपिंग वेबसाइट बनाकर भी लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक मऊ ने जिले के लोगों से अपील की है कि इस तरह के साइबर क्राइम से सतर्क रहें.
मऊ: लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 फंड के नाम पर हो रही धोखाधड़ी
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोविड-19 फंड के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामना सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
लाॅकडाउन में साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकारी संस्था के नाम पर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से कोरोना राहत के लिए मदद मांगने का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा लाॅकडाउन में फर्जी शाॅपिंग वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी के कुछ मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को साइबर सेल और सर्विलांस सेल के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है. लोगों से धोखाधड़ी करने के कुल 11 मुकदमें दर्ज किए गए हैं और 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.