उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 बाइकों के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक सुशील घुले

यूपी के मऊ में रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चार शातिर चरों के साथ 10 बाइकों को बरामद किया है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी पुलिस विभाग के ही स्टीकर लगाते थे, ताकि कोई रोके नहीं.

10 बाइकों के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार
10 बाइकों के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2021, 7:05 PM IST

मऊःजनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं. इसके अंतर्गत रविवार को एसओजी व थाना घोसी एवं मधुबन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में वाहन चोरों के सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने चार शातिर चोरों को 10 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

10 बाइक हुईं बरामद
बता दें कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के दिशा-निर्देश पर वाहन चोरी पर रोकथाम करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. जिले में चार शातिर चोरों के साथ पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल को बरामद किया है. जिले के घोसी थाना और मधुबन थाना क्षेत्र की एसओजी टीम ने चोरों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से बचने के लिए लगाते स्टीकर
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरों के पास से मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह चोरी के वाहनों पर पुलिस लिखे हुए स्टीकर लगाते थे, जो भी मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं उनके चेसिस और उनके नंबर का मिलान नहीं हो रहा है. इसके लिए पुलिस विभाग आरटीओ की मदद से और कोर्ट के माध्यम से मोटरसाइकिलों को उनके वाहन स्वामियों तक जल्द पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details