मऊ: जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में स्थित ईटोरा बाजार में बुधवार की शाम अपने साथी के साथ आए एक दबंग ने महिला दुकानदार से सामान मांगा. महिला दुकानदार ने जब अपना पहले का बकाया रुपया मांगा तो दबंग उसे धमकाने लगे और रात में उसे उठा लेने की धमकी देने लगे. शोरगुल सुनकर महिला का पति जो बगल में अपनी आटे की चक्की पर काम कर रहा था, वह भी अपने बेटों के साथ मौके पर पहुंचा.
मऊ: उधारी न देने को लेकर हुई चाकूबाजी, 4 लोग घायल - मऊ में चार लोग घायल
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बकाया उधार को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग सामान लेने आए और बकाया मांगने पर दुकानदार के बेटों पर चाकू से हमला कर दिया.
पति बीच-बचाव करने लगा. इसी बीच दबंग ने तुरंत चाक़ू निकालकर बीच में आए बेटों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद बाजार के दुकानदारों ने आरोपी की पकड़ कर पिटाई कर दी. इसी में से किसी ने आरोपी के चाकू को छीन कर उसकी पीठ में घुसा दिया. डॉक्टरों ने घंटे भर की मेहनत के बाद ऑपरेशन कर चाकू को बाहर निकाला. वहीं ज्यादा खून निकलने के कारण सभी की हालत गंभीर है. फिलहाल मऊ सदर के डॉक्टरों ने सभी को रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि कुल मामला 100 रुपये के बकाया को लेकर हुआ था.
अपर पुलिस अधीक्षक शेलेंदर श्रीवास्तव ने बताया कि शाम को बाजार में चाकूबाजी की घटना हुई है. इसमें आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया. वहीं भागने की कोशिश में आरोपी रामबिलाश को चाकू लगा है. इसके पीछे के अन्य तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है.