मऊः दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादिपुरा चौक पर पिछले 16 दिसम्बर 2019 को हिंसा हुई थी. सीएए के विरोध में प्रदर्शन कारियों ने जमकर उपद्रव किया था. इस मामले को लेकर 22 मुख्य उपद्रवियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. जिसमें पुलिस टीम ने गैंग लीडर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 18 लोगों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
दिसम्बर महीने में सीएए और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी के तहत 16 दिसम्बर को मिर्जाहादिपुरा चौक पर भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. उपद्रवी तत्वों ने सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया था. इसके साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया गया. इस आगजनी और पथराव को वीडियो और फोटो के आधार पर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.