उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों पर की छापेमारी - मऊ समाचार

मऊ में दिवाली त्योहार के मद्देनजर मिलावट खोरी को देखते हुए कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान खाद्य पदार्थों के साथ मिठाई के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

मऊ में दुकानों पर छापेमारी
मऊ में दुकानों पर छापेमारी

By

Published : Nov 13, 2020, 3:02 AM IST

मऊ: जिले में सदर एसडीएम निरंकार सिंह ने दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित दो दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान खाद्य पदार्थों के साथ मिठाई के सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया.

त्यौहारों के मद्देनजर बाजार में खाद्य पदार्थ और मिठाई की मांग बढ़ जाती है. बाजार में खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ने से खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी भी बढ़ जाती है. मिलावट रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहता है. गुरुवार को एसडीएम सदर ने राजवती और छप्पन भोग मिष्ठान की दुकान पर छापेमारी की और मिठाई के सैंपल लेकर उसको लैब में भेजने का काम किया.

सदर एसडीएम निरंकार सिंह ने बताया कि दिवाली त्योहार के मद्देनजर मिलावट को देखते हुए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इन दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details