मऊ:जिले में आज से जिला प्रशासन ने जरुरतमंदों के पास भोजन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के मद्देनजर जरुरतमंद को निशुल्क भोजना वितरित किया गया. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए करीब 500 लोगों को खाने के पैकेट दिए गए. इसके साथ ही 10 हजार लोगों तक भोजने पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया.
मऊ: शिक्षा विभाग ने जरुरतमंदों को बांटे खाने के पैकेट - कोरोना वायरस खबर
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जिला प्रशासन ने जरुरतमंदों के पास खाना पहुंचाना शुरू कर दिया है. करीब 500 जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन के पैकेट दिए गए. साथ ही 10 हजार लोगों तक भोजने पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया.
जरुरतमंदों को बांटे गए भोजन के पैकेट
बेशिक शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों के पास भोजन के पैकेट पहुंचाए. विभाग ने इसका शुभारम्भ करते हुए पहले चरण में 500 लोगों तक भोजन पहुंचाया. साथ ही भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्स का खास ख्याल रखा गया.
लॉक डाउन में जो भी लोग भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. उनके लिए खाने का पैकेट तैयार कर वितरित किया जा रहा है. बेशिक शिक्षा विभाग ने 10 हजार जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. साथ ही शुभारंभ के दिन पांच सौ लोगों को भोजन वितरित किया गया.
-ओपी त्रिपाठी, बेसिक शिक्षाधिकारी