मऊ: जिले के देवारा क्षेत्र के चक्कीमुसाडोही, बिनटोलिया के साथ दुबारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले देवरांचल के विसुन का पुरा, नंदजी का पुरा, बिन्दर का पुरा, बैरिकंटा, भगत का पुरा चारो तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है. लोगों को आने-जाने का साधन मात्र नाव ही है.
बाढ़ पीड़ितों ने प्रधान से नाव की संख्या बढ़ाने की मांग की है. तहसील प्रशासन ने अब तक पांच नाव लगाया है, जबकि घाघरा की उफनती लहरें फसलों को बर्बाद करने पर आतुर हैं. जलस्तर में बढ़ाव की गति स्थिर नहीं हुई तो लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.
हालांकि शनिवार को नदी का जलस्तर स्थिर रहा. ग्राम पंचायत दुबारी के नंदजी का पुरा, विसुन का पुरा, बैरकंटा, भगत का पुरा, बिन्दर का पुरा आदि बाढ़ प्रभावित पुरवों में प्रधान रंजना सिंह ने नाव से पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी और जिला व तहसील प्रशासन से हर सम्भव सहयोग दिलाने के लिए बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया.
बाढ़ के रूप में आई दैवीय आपदा के मद्देनजर समय से केरोसिन तेल, राशन वितरण उचित दर पर करने के लिए सम्बंधित विक्रेताओं से कहीं. साथ ही चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लोगों को आश्वासन दिया. बाढ़ से बर्बाद फसलों के साथ पशुओं के चारे की समस्या से बाढ़ पीड़ितों के लिए परेशानी बनी हुई है. बाढ़ पीड़ितों ने प्रधान को अपने बीच पाकर अपनी समस्या से अवगत कराया.