उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: रूप बदलकर अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार - mau police arrested five gangsters

उत्तर प्रदेश के मऊ में रूप बदलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिये एएसपी के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया गया. पुलिस को आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस समेत चोरी के नगद भी बरामद हुये हैं.

शातिर चोरों का गिरोह हुआ गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2019, 11:26 PM IST

मऊ:जिले में रूप बदलकर चोरी की लूट और गोली मारकर हत्या जैसे अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा, जिन्दा कारतूस और लूट के रूपये बरामद हुये हैं.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें :- अशोक हत्याकाण्ड: 5 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीणों का हुजूम पहुंचा थाने

रूप बदलने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

जिले में घटित तीन घटनाओं में पहली घटना 23 अगस्त को घोसी कोतवाली में हुई जिसमें एक बैंक फ्रेंचाइजी चलाने वाले युवक से 20 लाख रूपये की लूट की गई थी. दोहरीघाट थाना क्षेत्र अहिरानी पेट्रोल पंप के पास 20 अगस्त को एक होन्डा साइन मोटर साइकिल की लूट हुई.

20 अगस्त को ही मोहम्मद कोतवाली क्षेत्र में एक व्यवसायी ने रंगदारी देने से मना किया तो उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

आरोपी के शरणदाता हिरासत में

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना करने के बाद वह अपना गेटअप चेंज कर लेते हैं जिसकी उनकी पहचान नहीं हो पाती है. अभियुक्तों के साथ उनके दो शरणदाताओं को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details