मऊ: मंगलवार देर रात मऊ के शाहपुर गांव में एक मकान में आग (Mau house fire) लग गई. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ, हो गई. बताया जा रहा है कि घर में आग चूल्हे के कारण लगी थी. उत्तर प्रदेश के मऊ में आग लगने से 5 लोग जिंदा जल गये. मऊ के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात अचानक एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्य जिंदा जल गये. बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी यह हादसा हुआ. आग लगने की वजह से चीख-पुकार मच गयी. देखते ही देखते सबकुछ जलकर खाक हो गया.
मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मऊ जिले के कोपागंज पुलिस स्टेशन के शाहपुर गांव में एक घर में आग लगी थी. आग लगने से एक महिला, 1 वयस्क और 3 नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत (five family members died in Mau) हो गई. दमकल, चिकित्सा के साथ पुलिस और राहत दल की टीम मौके पर पहुंचा. उन्होंने कहा प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि आग चूल्हे से लगी थी.