मऊ: जिले में गुंडा टैक्स वसूलने वालों से परेशान होकर मछली मंडी के व्यापारीयों ने एसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई. व्यापारियों ने विश्व हिन्दू परिषद के तीन सदस्यों पर गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप लगाया है.
मऊ: गुंडा टैक्स से परेशान मछली व्यापारियों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के मऊ में दबंगों से परेशान होकर जिले के मछली व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी अनुराग आर्य को अपनी समस्या से अवगत कराया.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मछली व्यापारी.
विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों की दबंगई-
- नगर क्षेत्र के सहादतपुरा में मछली मंडी स्थापित है.
- मछली मंडी के व्यापारियों ने विश्व हिन्दू परिषद के तीन लोगों पर आरोप लगाया है.
- व्यापारियों का कहना है कि ये लोग मछली मंडी में व्यापारियों को सत्ता का धौंस दिखाकर गुंडा टैक्स की मांग करते हैं.
- ये लोग मछली बेचे जाने के नाम पर 50 हजार रुपये प्रतिमाह की मांग करते हैं.
- इनकी मांग नहीं पूरा करने पर प्रशासनिक कार्रवाई कराने की धमकी दी जाती है.
अभी मछली मंडी के व्यापारियों से मुलाकात हुई है. एलआईयू टीम को जांच सौंप दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग आर्य, एसपी