मऊ:जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के ग्राम प्रधान नंदू राजभर को दो अज्ञात बाइक सवार गोली मारकर मौके से फरार हो गए. ग्राम प्रधान को गोली मारने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्राम प्रधान के साथ रहने वाले दिनेश को बदमाशों ने पुलिस तक खबर न पहुंचने की धमकी भी दिया. घायल अवस्था में पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.
रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के ग्राम प्रधान नंदू राजभर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारा है. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए हैं. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तत्काल अभियान चला दिया है. ग्राम प्रधान का इलाज चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.