उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: अज्ञात बाइक सवारों ने ग्राम प्रधान को मारी गोली - mau police

जनपद के पलिया गांव के ग्राम प्रधान नंदू राजभर को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डाक्टरों ने गंभीर हालत में देखते हुए पीड़ित को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

ग्राम प्रधान को मारी गोली

By

Published : Apr 23, 2019, 8:20 PM IST

मऊ:जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के ग्राम प्रधान नंदू राजभर को दो अज्ञात बाइक सवार गोली मारकर मौके से फरार हो गए. ग्राम प्रधान को गोली मारने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्राम प्रधान के साथ रहने वाले दिनेश को बदमाशों ने पुलिस तक खबर न पहुंचने की धमकी भी दिया. घायल अवस्था में पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है.

ग्राम प्रधान को लगी गोली

रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव के ग्राम प्रधान नंदू राजभर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारा है. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए हैं. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तत्काल अभियान चला दिया है. ग्राम प्रधान का इलाज चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

-पंकज सिंह, कोतवाल मऊ

सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर घटनास्थल पहुंच गए. यह नहीं पता चल पाया कि गोली मारने वाला कौन था और कहां से आया था.

-घमश्याम राजभर, पीड़ित का भतीजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details