मऊ: जिले के विकास भवन स्थित एक सरकारी कार्यालय में आग लग गई. रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई. डीएम का कहना है कि कोई भी जरूरी सामान या कागजात नहीं जले हैं.
मऊ: विकास भवन स्थित कार्यालय में लगी आग - मऊ विकास भवन के एक कार्यालय में लगी आग
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के विकास भवन स्थित एक सरकारी कार्यालय में आग लग गई. डीएम ने बताया कि कोई भी जरूरी सामान या कागजात नहीं जले हैं.
विकास भवन के कार्यालय में लगी आग.
इसे भी पढ़ें- पावर हाउस के पास आग लगने से मचा हड़कंप
शार्ट सर्किट से लगी आग
- विकास भवन के सक्षम प्राधिकारी अपर जिलाधिकारी के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कार्यालय में शनिवार देर रात आग लगी गई.
- इससे कार्यालय का काफी सामान जल कर राख हो गया.
- डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कार्यालय के कम्य्यूटर सेट में शार्ट सर्किट से आग लगी थी.
- जांच में पता चला है कि कोई भी जरूरी सामान या कागजात नहीं जले हैं.