मऊ:नगर कोतवाली क्षेत्र में एक नूरानी तेल के कारखाने में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाते समय के सिपाही झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कारखाना एक मकान में संचालित हो रहा था. प्रशासन घरेलू मकान को कामर्शियल उपयोग करने के मामले की जांच कर रही है. प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
मऊ: नूरानी तेल के कारखाने में लगी भीषण आग, बचाव कार्य में एक सिपाही झुलसा - बचाव कार्य में एक सिपाही झुलसा
यूपी के मऊ में एक तेल के कारखाने में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान एक सिपाही झुलस गया. उसका इलाज चल रहा है.
बचाव कार्य के दौरान पुलिसकर्मी घायल
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के हट्ठीमदारी मुहल्ले में नूरानी तेल का कारखाना बीते कई सालों से संचालित था. इस कारखाने में सिर दर्द में राहत देने वाला नूरानी लाल तेल तैयार किया जाता है. शुक्रवार शाम कारखाने में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाते समय के सिपाही झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. बचाव कार्य में एक सिपाही भी झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट की टीम घरेलू मकान में कारखाना संचालित करने के मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- एस. के. श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक